जमशेदपुर:– भारत के स्वदेशी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने अपने सबसे प्रमुख इवेंट – द बिग बिलियन डेज़ का आयोजन आगामी 7 से 12 अक्टूबर के दौरान करने की आज घोषणा के साथ ही देश में त्योहारी सीज़न का आगाज़ कर दिया है। छह दिनों तक चलने वाले इस शॉपिंग उत्सव के दौरान, लाखों उपभोक्ताओं समेत विक्रेताओं, लघु व्यवसायों, कारीगरों, किराना स्टोर्स, ब्रैंड्स तथा ई-कॉमर्स इकोसिस्टम पार्टनर्स को फेस्टिवल सीज़न का उल्लास जी-भरकर अनुभव करने का मौका मिलेगा। पहली बार, नॉन-प्लस ग्राहकों को फ्लिपकार्ट ऍप पर अपने 50 अर्जित सुपरकॉइन्स को रीडीम करने के बदले अर्ली एक्सेस की सुविधा भी मिलेगी। द बिग बिलियन डेज़ देशभर के महानगरों से लेकर टियर 2 शहरों एवं अन्य क्षेत्रों के कई स्वदेशी ब्रैंड्स एवं विक्रेताओं के लिए भी ढेरों नए अवसरों को लेकर आया है। फ्लिपकार्ट के द बिग बिलियन डेज़ के दौरान उपभोक्ताओं को नए लॉन्च, गेम्स, इंटरेक्टिव वीडियो, लाइव स्ट्रीम और रिवार्ड्स का लाभ मिलेगा।
द बिग बिलियन डेज़ 2021 की घोषणा करते हुए कल्याण कृष्णमूर्ति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फ्लिपकार्ट ग्रुप ने कहा, ‘हर साल द बिग बिलियन डेज़ भारत के त्योहारी सीज़न की शुरुआत का ऐलान होता है और हर बार हम पिछली बार की तुलना में कहीं बेहतर अनुभव उपभोक्ताओं, विक्रेताओं तथा ब्रैंड पार्टनर्स के लिए लेकर आते हैं। पिछले साल हमने अपने इकोसिस्टम पार्टनर्स के साथ मिलकर, उपभोक्ताओं के स्तर पर खरीदारी को प्रोत्साहित करने वाले कई नए अवसरों को जुटाया है ताकि इस चुनौतीपूर्ण दौर में भारत की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी जा सके। उपभोक्ताओं के लिए, क्रेडिट एवं डेबिट कार्डों पर, एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट की पेशकश करेगा। साथ ही एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की पेशकश ग्राहकों के लिए ‘लाइफटाइम फ्री’ आधार पर की जा रही है। ग्राहकों को 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक तथा अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा।
Reporter @ News Bharat 20