जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा ):-अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के केंद्रीय कार्यालय शांतिकुंज , हिल व्यू कॉलोनी, डिमना में भगवान श्री परशुराम जी का जन्म उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया , जिसमें जमशेदपुर शहर के सभी कोने से गणमान्य लोग उपस्थित हुए। इस मौके पर सभी को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया एवं भगवान श्री परशुराम के जन्मोत्सव का प्रसाद वितरण भी किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष अरुण पांडे , मुख्य संयोजक कृष्ण गोपाल दुबे , जिला सराय किला के प्रभारी का मुख्य संयोजक अरुण चौबे , अंबुज पांडे , रामा शंकर पांडे , मंटू दुबे , नितिन चंद्र द्विवेदी , पवन ओझा , कन्हैया ओझा , राकेश दुबे , मुन्ना तिवारी , शिव पांडे , प्रमोद पांडे , श्रीधर तिवारी एवं अन्य सम्मानित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के समस्त गण उपस्थित रहे ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)