

जमशेदपुर (संवाददाता ):-आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्मदिवस गोविंदपुर कांग्रेश कैंप कार्यालय में मनाया गया जिसमें उनके जीवनी पर चर्चा करते हुए सभी कांग्रेशजन उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को एकत्रित कर इस देश में फिर से एक सामंजस्य कायम करने का संकल्प लिया इसमें मुख्य रुप से जिला कांग्रेश के वरिया उपाध्यक्ष देव शरण सिंह, जिला सचिव अरविंद साहू, गोविंदपुर मंडल अध्यक्ष नरेश गौड़ा ,नागेंद्र तिवारी ,सुनील साहू इत्यादि लोग शामिल हुए

Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)