जमशेदपुर :- दिन शनिवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार एवं जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर साकची कब्रिस्तान में होने वाले अवैध निर्माण की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का मांग की है। विदित हो की दिनांक 12 अप्रैल 2021 को दैनिक समाचार पत्रों में साकची कब्रिस्तान में अवैध बहुमंजिला इमारत निर्माण के सम्बन्ध में खबर छपी थी। इसी संबंध में आज एक ज्ञापन जिला उपायुक्त महोदय को सौपा गया और यह मांग किया गया की कब्रिस्तान में किसी भी तरह का अवैध निर्माण कार्य नहीं होना चाहिए एवं अगर ऐसा किया जाता है तो जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्य को रोकना होगा साथ ही यह भी मांग किया गया की विगत वर्ष ग्रेजुएट महाविद्यालय के गेट के तरफ ही कब्रिस्तान का एक गेट अवैध रूप से कोरोना काल में खोला गया है उसको तत्काल बंद कराया जाए। समाचार पत्रों में छपे खबर के आधार पर कब्रिस्तान में शिक्षण संस्थान खोलने की बात करना कुछ लोगों की मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है या कब्रिस्तान को कब्ज़ा कर उसे आर्थिक विकास का साधन बनाने की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा समाज के प्रबुद्ध जनों को निवेदित कर रही है कि आप सभी आगे आयें एवं कब्रिस्तान को संरक्षित करें। समाज में कुछ लोग नए ढंग से कब्रिस्तान को परिभाषित करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं कब्रिस्तान एवं श्मशान अपने खास प्रकृति के लिए जाने जाते हैं। जिसके साथ युवाओं के आड़ में खिलवाड़ करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे भा ज यु मो सफल नहीं होने देगी जो जगह अघोरी एवं फ़क़ीर का होता है उसे छात्र एवं युवाओं का बताने का प्रयास किया जा रहा है। जिसे सभ्य समाज किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगा | जिला प्रशासन को भी अविलम्ब रोक लगाते हुए इसे समाचार पत्रों के माध्यम से आम लोगों को अवगत कराना चाहिए। जिससे समाज में पैदा लेने वाली विकृति को रोका जा सके। साथ ही जब तक अवैध निर्माण पर रोक नहीं लग जाता है तब तक भा. ज. यु. मो. वरिष्ट नेताओं के मार्गदर्शन के अनुसार युवाओं के इस संघर्ष को कोरोना के नियमों का पालन करते हुए जारी रखेगी।