

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- सिदगोड़ा के बाबूडीह नदी में स्नान करने दौरान डूबे दूसरे किशोर का भी शव आज नदी से बरामद कर लिया है. इस शव को खुद परिवार के लोगों और बस्ती के लोगों की मदद से ही बरामद किया गया है. शव को बरामद करने के बाद पुलिस तुरंत पहुंच गई थी, लेकिन लोगों ने पुलिस का विरोध किया.

परिवार के लोगों ने बताया कि शव को खोजने के लिए पुलिस की ओर से किसी तरह की मदद नहीं की गई. उनकी ओर से ही किसी तरह से शव को खोजा गया है. ऐसे में पुलिस को किसी तरह का मनमानी करने दिया जाएगा. उनका शव है वे उसका पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. बुधवार को महानंद मुखी और सूरज सांडिल की डूब गया था. कल ही एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया था. दूसरे का आज बरामद किया गया. बुधवार को तीन दोस्त नदी में स्नान करने के लिए घर से निकले हुए थे. इस बीच एक दोस्त बच गया था और दो दोस्त डब गए थे.