बिक्रमगंज:- सरकार ने कुछ कड़े नियम व शर्तो के साथ बालू निकासी का निर्देश जारी किया।जिसके तहत जिले के विभिन्न घाटों से बालू निकासी कार्य भी तेजी से शुरू हो गया।लेकिन अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों की चिकनी सड़को पर रात हो या दिन लाइनरो के सहयोग से ओभर लोडिंग बालू ढुलाई कारोबार का खेल धड़ल्ले से चल रहा है।यह किसके सरंक्षण मे फलफूल रहा है बताने से हर कोई कतराते नजर आ रहे है।लेकिन सूत्रों पर विश्वास करे तो विभिन्न थाना क्षेत्र के पुलिस प्रशासन, लाइनर ( दलाल) व बालू कारोबारियों के तालमेल से यह खेल निरंतर चल रहा है।बताया जाता है कि दिन मे जहां खुलेआम ट्रैक्टर व ट्रूक से ढुलाई हो रहा है वहीं रात मे भी लाइनर के सहयोग ओभर लोडिंग बालू की ढुलाई का खेल बेरोकटोक चल रहा है।जिसे देखने वाला न तो खनन विभाग है और न ही स्थानीय पुलिस प्रशासन।