

गम्हरिया : गम्हरिया में बच्चे का जन्म होने के बाद उसकी खरीद-बिक्री करने के मामले में एसडीओ की ओर से जांच कमेटी गठित करने का एक फायदा जरूर हुआ है कि मां तक उसका बच्चा पहुंच गया है. अब बात यह हो रही है कि वह बच्चा मां के पास नहीं बल्कि चाइल्ड लाइन के जिम्मे होगा. सोनारी में चाईल्ड लाइन का कार्यालय है और वहां पर बच्चे की देख-रेख की भी व्यवस्था है. अब उसे वहीं पर रखा जाएगा. इसके पहले बच्चा को सरायकेला सदर अस्पताल के एनआईसीयू में ईलाज चल रहा है. इधर बचाया जा रहा है कि बच्चा को खरीदने वाली सुदीप्ता ने ही उसकी मां पूर्णिमा के घर पर जाकर शनिवार की शाम को ही पहुंचा दिया था. सुदीप्ता का कहना है कि वह किसी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती है. फिलहाल पूर्णिमा को आदित्यपुर पुलिस थाने में रखकर पूछताछ कर रही है.


Reporter @ News Bharat 20