जमशेदपूर :- जमशेदपुर में हिन्दू नव वर्ष के मौके पर शहर में जोरदार जुलूस निकाला गया जिसमें शहर के युवा समेत अन्य लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । शहर के तमाम हिन्दू संस्थायो ने इस जुलूस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । राम के नाम से पूरे सड़क पर लोग जयकारे लगा रहे थे। हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर स्ट्रेट माइल रोड़, बाराद्वारी में सामाजिक संस्था अर्पण ने सेवा शिविर आयोजित किया जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में शहर के प्रमुख संगठनों द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया । इस शोभायात्रा में शामिल पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्तियों का श्री काले ने शाल ओढाकर स्वागत किया। वही दूसरे ओर विश्व हिन्दू परिषद के लोगों ने भी जुलूस में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाया ।