गम्हरिया:- सन शाइन कोचिंग संस्थान गम्हरिया में समस्त शिक्षकों व छात्रों ने मिलकर हिंदी पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित किया। सर्वप्रथम विद्या की देवी माँ वीणापाणि की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम कि शुरुआत हुई तत्पश्चात छात्रों ने हिंदी कविता, गीत, नृत्य तथा हिंदी भाषा संबंधित भाषणों के रुप में अपनी अनोखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। संस्थान के प्रमुख शिक्षक आकाश महतो ने हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत 1 सितम्बर से 14 सितम्बर तक आयोजित विभिन्न-विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों का उत्साह वर्धन किया और समस्त प्रतियोगिताओं के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि हिंदी भाषा के प्रति हम सब का यह छोटा छोटा योगदान एक दिन विश्व स्तर पर हिंदी के उत्थान की क्रांति के रुप में उभर कर आयेगा। तथा अंत में बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर सभी विजेताओं को आकर्षक पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान राजेश महतो,आकाश महतो,सुनीता महतो, नीरज महतो, निमाई नायक, रोहित महतो,विष्णु महतो, निरंजन महतो, संजू महतो, मिथुन बारीक़, संदिका कैबर्त, खुशबू महतो, बसंती महतो आदि प्रमुख शिक्षक व छात्र प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
Reporter @ News Bharat 20