

न्यूजभारत20 डेस्क:- उषा मार्टिन (अब टाटा स्टील) प्रबंधन पर बड़ा गम्हरिया निवासी अवनी कुमार दास ने अपनी खेतिहर 1.47 एकड़ जमीन पर आठ साल से कब्जा रखने की शिकायत जिले के उपायुक्त समेत शीर्ष अधिकारियों से की है। शिकायत पत्र में श्री दास ने लिखा है कि उन्होंने उषा मार्टिन के साथ टाटा स्टील के अधिकारियों से इस संबंध में त्रिपक्षीय वार्ता कर चुके हैं लेकिन कंपनी न तो कब्जामुक्त कर रही है और न तो अधिग्रहण कर मुआवजा ही दे रही है। उक्त जमीन खेतोहर है जिसपर वे खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। जब कंपनी से वार्ता के बाद भी उनकी जमीन खाली नहीं हुई तब उन्होंने डीसी समेत शीर्षस्थ अधिकारियों से इस बात की शिकायत की है।
