

न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- रामनवमी जुलूस के दौरान 7 अप्रैल को हाई टेंशन तार से झुलसे बिरजू उर्फ विजय को टाटा मोटर्स अस्पताल से टीएमएच रेफर कर दिया गया था। उन्हें अस्पताल के इमरजेंसी में परिवार के लोग लेकर गए थे, लेकिन वहां पर आर्थिक तंगा आड़े आने के कारण अपना नाम कटवा लिया और वापस घर चले आए हैं। परिवार के लोग आर्थिक तंगी से परेशान हैं। बिरजू ही अकेला घर-परिवार चलाते थे। अब घर के मुखिया की ही हालत बिगड़ गई है। अखाड़ा कमेटी के लोगों से जो हो पा रहा है वे अपने स्तर से करने की कोशिश कर रहे हैं।

परिवार के लोगों के पास रुपये नहीं होने के कारण बिरजू को इमरजेंसी में दिखाने के लिए 500 रुपये जमा कराया गया था। ऐसे में परिवार के लोग काफी परेशान हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि घर के मुखिया को कैसा बचाए। बिरजू को परिवार के लोग अब रिम्स लेकर जाने की योजना बना रहे हैं। टीएमएच का एक दिन का खर्च 15 हजार से लेकर 20 हजार रुपये बताया गया है। ऐसे में यह रुपये कहां से आएगा। इसको लेकर परिवार के लोग खासा परेशान थे।