दावथ(रोहतास):- जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल के सचिव ने भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन भारत के इतिहास के पन्नों पर संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है । लता मंगेशकर के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है । हमें विश्वास नहीं होता कि वह आज हम सब को छोड़कर चली गई । उनके निधन से मानों देश ने अपना सबसे अमूल्य रत्न खो दिया । जिसकी भरपाई सदियों तक संभव नहीं है । उन्हें हमारी विनम्र श्रद्धांजलि । भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर जे पी के इंटर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक चारोधाम मिश्रा, भाजपा दावथ के मंडल महामंत्री बिनोद सिंह,अंकुरम कोचिंग सेंटर के निर्देशक मनोज कुमार सिंह, दावथ जिला पार्षद रिंकी देवी, नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेन्द्र चौधरी, पत्रकार मुकेश कुमार सिंह,सुनील कुमार, राजू पाठक,पीके मिश्रा,दावथ मुखिया चंदन कुमार सिंह, उसरी मुखिया संजय कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख,राजेन्द्र सिंह, रघुनाथ सिंह,डॉ अजय सिंह,रामजी राय, हरिहर राय, धनेश कुमार,उमेश पाठक,भोलानाथ मिश्रा, गुड्डू सिंह,गुड़ु तिवारी,ने भी उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है ।
Reporter @ News Bharat 20