जमशेदपुर (संवाददाता ):– यूक्रेन संकट के बीच झारखंड के जमशेदपुर स्थित गोविंदपुर निवासी कामेश्वर पांडेय की बेटी सृष्टि गर्ग भी फंस गई है। हालांकि भारतीय दूतावास की पहल पर अब उसकी वापसी का रास्ता साफ हो गया है और जल्द ही वह भारत पहुंच जाएगी।टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मय विद्यालय की पूर्व छात्रा सृष्टि गर्ग की जल्द भारत वापसी को लेकर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने भारतीय दूतावास (यूक्रेन) सहित भारत सरकार से ट्वीटर पर निवेदन किया। उनकी ट्वीट का असर यह हुआ को सरकार को मामले की जानकारी मिली और उसकी वापसी का प्रयास शुरू हो गया। ट्वीटर पर अंकित ने लिखा है कि सृष्टि की सलामती और सकुशल भारत वापसी की प्रार्थना करता हूं।
मिली जानकारी के मुताबिक अंकित आनंद की ट्वीट की बैद सृष्टि गर्ग से यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास के उच्चाधिकारियों ने संपर्क कर लिया है। भारत वापसी की दिशा में कवायद तेज हो गई है। बता दें कि छोटा गोविंदपुर निवासी सृष्टि के पिता कामेश्वर पांडेय के आग्रह पर अंकित आनंद ने इस मामले को उठाया था। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भी अपने स्तर से उचित प्रयास कर भारत सरकार एवं भारतीय दूतावास के संज्ञान में मामले को लाया।इस संबंध में सृष्टि के पिता कामेश्वर पांडेय ने बताया कि सृष्टि से उनकी बात हुई है और वह अधिकारियों के सहयोग सो रोमानिया और पोलेंड के किसी बार्डर पर पहुंच रही है। वहां से आगे का सफर होगा। उन्हें बेटी के जल्द से जल्द सकुशल स्वदेश वापसी की उम्मीद जतायी है। बताते हैं कि सृष्टि वहां एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई थी और वह फोर्थ इयर की स्टूडेंट है।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)