कोचस (रोहतास):- नगर पंचायत कोचस मे ईट से भरी ट्राली पार करते समय पुलिया ध्वस्त हो गई। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि नगर पंचायत कोचस के वार्ड नंबर 3 में बने पुलिया के ऊपर ईट से भरा ट्राली पार करते समय पुलिया ध्वस्त हो गई और ट्राली पलट गई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। वही सात साल पहले बनाई गई पुल बताई जा रही है। ट्रैक्टर को पार करते समय आसपास के लोगों को वहां से हटा पार कराया जा रहा था जिस समय यह घटना हुई। कुछ लोगों का कहना है ठेकेदारों के द्वारा दो नंबर की मटेरियल इस पुलिया को बनाने में इस्तेमाल किया गया था। जिस वजह से यह पुलिया ध्वस्त हो गई। लोगों के लिए वार्ड नंबर 3 में जाने के लिए यही एक रास्ता बचा था वह भी धवस्त हो गया। कुछ घंटों तक आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। किसी तरह ग्रामीणों की मदद से ट्राली को पुलिया के बाहर निकाला गया और पंचायत नगर के अधिकारियों से धवस्त पुलिया को जल्द से जल्द बना के चालु करने के लिए कहा गया जिससे लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
Reporter @ News Bharat 20