वर्तमान उपसभापति ने अपनी धर्मपत्नी भावी उपसभापति प्रत्याशी अमृता देवी के समर्थन में किया जनसंपर्क

Spread the love

बिक्रमगंज(रोहतास) : नगर परिषद बिक्रमगंज के वर्तमान उपसभापति परविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह अपने धर्मपत्नी भावी उपसभापति प्रत्याशी अमृता देवी के समर्थन में किया जनसंपर्क । भावी उपसभापति प्रत्याशी श्रीमती देवी के पति वर्तमान उपसभापति परविंद्र कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क की शुरुआत नगर परिषद बिक्रमगंज के धारूपुर वार्ड संख्या 21 में अवस्थित मां दुर्गा के प्रांगण से की । श्री सिंह अपने समर्थकों के साथ माथा टेकते हुए माता रानी सहित अन्य देवी-देवताओं से आशीर्वाद मांगा । तत्पश्चात उनके द्वारा जनसंपर्क का आगाज किया गया । वर्तमान उपसभापति श्री सिंह ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के सभी 27 वार्डों में जो भी कमियां रह गई है । उन सारी कमियों को भावी उपसभापति प्रत्याशी श्रीमती देवी के द्वारा सच्ची लगन एवं ईमानदारी के साथ शतप्रतिशत पूरा किया जाएगा । श्री सिंह ने जनसंपर्क करते हुए मतदाता मालिकों से अपील करते हुए कहा कि आप सब अपना कीमती मत देकर अपने घर की बहू श्रीमती देवी के हाथों को मजबूत करें । ताकि आपका नगर स्वच्छ , सुंदर और स्वस्थ दिखे । साथ ही साथ उन्होंने कहा कि श्रीमती देवी का मुख्य लक्ष्य यही है कि नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी 27 वार्डो में एक भी मतदाता मेरे शासनकाल में निराश नही रहेगा । उन्होंने कहा कि प्रत्याशी श्रीमती देवी के संकल्प पत्र में यह भी दर्ज किया गया है कि नारी सशक्तिकरण को किसी भी सूरत पर पीछे नहीं रहने दिया जाएगा । उसे किसी भी हालत में आगे बढ़ाना मेरा परम कर्तव्य होगा ।

साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा , स्वास्थ्य , बेरोजगारी के साथ-साथ सुरक्षा के क्षेत्र में भी नगर परिषद के सभी मतदाता मालिकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी । उन्होंने यह भी कहा डाला कि अगर आप सबों के आशीर्वाद श्रीमती देवी के ऊपर रहा , तो आपका नगर परिषद बिक्रमगंज बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में बिक्रमगंज नगर परिषद प्रथम स्थान पर रहेगा । मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गया सिंह , राम मूरत सिंह , छोटू सिंह , विश्वनाथ सिंह , मुरली धर दुबे , गंगाधर दुबे , बद्री नारायण दुबे , संजय तिवारी , मनोज कुमार सिंह , सुनील चौहान सहित सैकड़ों समर्थक एवं स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *