जमशेदपुर : परसुडीह के कलियाबेड़ा से 2 अगस्त को बरामद शव की पहचान पुलिस ने कर दी है. शव की पहचान बागबेड़ा संजयनगर के रहनेवाले महेश दुबे के रूप में हुई है. वह शराब बेचने का काम करता था. परसुडीह पुलिस ने मामले में बागबेड़ा संजयनगर का ही रहनेवाला प्रदीप और कोटियो को गिरफ्तार किया है.
एक फरार आरोपी है लाल वारंटी
फरार आरोपी में रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी का रहनेवाला टेंपो मुंडा और झाबड़ा शामिल है. टेंपो मुंडा की बात करें तो उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह ट्रॉफिक कॉलोनी का रहनेवाला है और लाल वारंटी भी है. उसकी तलाश बागबेड़ा पुलिस पहले से ही कर रही है.
पीने-पिलाने को लेकर हुआ था विवाद
महेश दुबे उर्फ गुड्डू की बात करें तो वह विनोद सिंह की अवैध शराब की दुकान में बागबेड़ा संजयनगर में काम करता था. जबकि गिरफ्तार आरोपी प्रदीप और कोटियो संतोष सिंह की दुकान पर चाय बेचने का काम करता है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि आरोपियों के बीच शराब पीने-पिलाने को लेकर ही विवाद उत्पन्न हुआ होगा. इसके बाद ही महेश की पत्थर से कूचकर हत्या करने के बाद शव को कलियाबेड़ा फेंका गया होगा.
Reporter @ News Bharat 20