आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन की शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी

Spread the love

आदित्यपुर (संवाददाता ):-आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन से उनके आवास पर मिलकर शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी . इस दौरान माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन ने बतलाया कि झारखंड सरकार के खेल युवा मामले एवं पंजीकरण विभाग के द्वारा जागृति खेल मैदान के विकास हेतु प्रक्रिया अंतिम चरण में है ।  उन्होंने बतलाया कि विभाग के निर्देश पर उपायुक्त सरायकेला द्वारा विशेष प्रमंडल से प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा जा चुका है ।  उन्होंने बताया कि पूरे जागृति मैदान में नया मिट्टी डालकर हरा-भरा ग्राउंड बनाया जाएगा, ग्राउंड को समतल किया जाएगा और पूरे मैदान की चहारदीवारी की जाएगी ।  उन्होंने बतलाया कि जागृति मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि 13 मार्च को जागृति मैदान में पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन और माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के अभिनंदन समारोह में मंत्रीद्वय ने 3 महीने के अंदर जागृति खेल मैदान को विकसित किए जाने का ठोस आश्वासन दिया था । पुरेंद्र नारायण सिंह ने माननीय मंत्री श्री चंपई सोरेन को इसके लिए आदित्यपुर की जनता की ओर से धन्यवाद दिया और आभार प्रकट करते हुए कहा कि शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आदित्यपुर के नागरिकों की ओर से पुन: माननीय मंत्री का जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा । प्रतिनिधिमंडल में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे एसएन यादव, एसडी प्रसाद, देव प्रकाश, प्रमोद गुप्ता, आरके अनिल, के एल यादव सहित अन्य लोग शामिल थे  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *