न्यूजभारत20 डेस्क/जमशेदपुर:- अर्का जैन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने ‘फिल्म निर्माण की कला और उद्यमिता विकास’ विषय पर फिल्म अभिनेता और निर्देशक अविनाश ध्यानी द्वारा एक अतिथि वार्ता का आयोजन किया। इस ऑनलाइन अतिथि वार्ता के संयोजक पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल अमीन एवं कोऑर्डिनेटर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर श्याम कुमार थे।
इस ख़ास अतिथि वार्ता के दौरान फिल्म अभिनेता और निर्देशक अविनाश ध्यानी ने विद्यार्थियों को फिल्म निर्देशन, फिल्म निर्माण, फिल्म द्वारा उद्यमिता विकास के बारे में बारीकी से बताया। इस अतिथि वार्ता में विद्यार्थियों को उनसे सवाल जवाब भी करने का मौका मिला। सभी सवालों का जवाब अविनाश ध्यानी ने बारीकी से दिया। फ़िल्म निर्माता मनीष कुमार द्वारा निर्मित फिल्म “फूली” के बारे में भी उन्होंने छात्रों से बात की। फिल्म फूली “सर्व शिक्षा अभियान” और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के आदर्श वाक्य को प्रोत्साहित करने की एक पहल है और शिक्षा के मूल्य पर जोर देती है। उन्होंने अपनी नयी फिल्म ‘फूली’ का उदाहरण देते हुए यह भी विद्यार्थियों को बताया की आज समाज में शिक्षा पर आधारित फिल्म भी बनाना जरुरी है तभी विद्यार्थियों को एक नयी दिशा मिलेगी।
छात्रों को मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म को देखने का मौका मिला
छात्रों को मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म को देखने का भी मौका मिला। यह मौका फिल्म के प्रोडूसर श्री मनीष कुमार एवं फिल्म के निर्देशक और अभिनेता अविनाश ध्यानी द्वारा मिला। “सर्व शिक्षा अभियान” पर आधारित फिल्म ‘फूली’ को छात्रों ने बहुत पसंद किया एवं फिल्म की सराहना भी किया।
अरका जैन विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. ईश्वरन अय्यर, चेयरमैन, बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट प्रोफेसर डॉ. एस. एस. रज़ी, रजिस्ट्रार डॉ. अमित कुमार श्रीवास्तव, चीफ फाइनेंस एंड एकाउंट्स ऑफिसर श्रीमती ऋचा गर्ग, डीन-स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर डॉ. अंगद तिवारी एवं जॉइंट रजिस्ट्रार डॉ. जसबीर सिंह धंजल ने इस ख़ास अतिथि वार्ता का आयोजन करने के लिए पत्रकारिता और जनसंचार विभाग की सराहना किया।पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राहुल अमीन ने कहा “हमारे विद्यार्थियों के लिए फिल्म निर्देशक एवं अभिनेता से रूबरू होना बहुत जरुरी है तभी हमारे विद्याथियों को सही मार्ग दर्शन मिलेगा।उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बारे में अच्छे से पता चलेगा तभी विद्यार्थी अपने आगे के भविस्य के लिए सही निर्णय ले पाएंगे, ख़ास कर के वे विद्यार्थी जो फिल्म में अपना करियर बनाना चाहते हैं।” इस अतिथि वार्ता में अर्का जैन यूनिवर्सिटी के ट्रेनिंग, प्लेसमेंट एवं कॉर्पोरेट रिलेशन्स के डीन भी मौजूद थे, इन्होने भी इस अतिथि वार्ता की सराहना किया।
इस अतिथि वार्ता में विद्यार्थियों को फिल्म और फिल्म नर्माण के बारे में अभिनेता और निर्देशक अविनाश ध्यानी से काफी कुछ सिखने को मिला। विद्यार्थियों के लिए यह काफी उत्पादक सत्र रहा।