सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से सम्बंधित बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शिक्षा समग्र अभियान एवं मध्यन भोजन से सम्बंधित विभिन्न बिन्दुओ पर प्रखंडवार समीक्षा किया गया। पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निदेशो का भी समीक्षा कर कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। इस दौरान बताया गया की पूर्व के बैठक में सभी BEEO को प्रत्येक माह 20 विद्यालय का निरिक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति, ऑनलाइन अटेंडेंस चेक अप एवं मिड डे मील संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी प्राप्त कर विभाग को अवगत कराने के निदेश दिए गए थे जिसके आलोक में सभी बीईओ के द्वारा 20-30 की संख्या में विद्यालयों में निरीक्षण किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया की पूर्व माह तक डीजी साथ के माध्यम से ऑनलाइन क्लास में लगभग 53 हजार की संख्या में छात्र जुड़ते थे वहीं इस माह में 20000 की बढ़ोतरी करते हुए 73000 की संख्या में बच्चे ऑनलाइन के माध्यम से शिक्षा से जुड़े रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व के बैठक तक लगभग 3000 शिक्षक बायोमेट्रिक अटेंडेंस से वंचित थे वह संख्या भी अब 700 में आ गई है। उपायुक्त ने सभी BEO को लगातार विद्यालयों के निरिक्षण करते रहने के निदेश दिए ताकि शेष बच्चे बच्चो को डीजी साथ के माध्यम से ऑनलाइन क्लास से जोड़ा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जुड़े शिक्षक जो किसी कारणवस बायोमैट्रिक अटेंडेंस करने में असमर्थ हो रहे हैं को छोड़कर सब प्रतिशत शिक्षकों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस हो यह सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा ऐसे विद्यालय जहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं वहा यदि शिक्षक बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं करते है तो उनका वेतन काटे। उपायुक्त ने कहा निरीक्षण क्रम में मिड डे मील से संबंधित बच्चों को चावल मिल रहा है या नहीं यह जानकारी ले और शत प्रतिशत बच्चो को ससमय राशन मिले यह सुनिश्चित करें।
बैठक में उपायुक्त ने बिंदुवार समीक्षा कर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए-
▪️ ई विद्या वाहिनी पोर्टल में कस्तूरबा विद्यालय समेत सभी सरकारी विद्यालय के शिक्षक मैं मैट्रिक अटेंडेंस बनाएं, बच्चों का अटेंडेंस ई विद्या वाहिनी पोर्टल में अपलोड करें।
▪️ राज्य सरकार के निर्देशानुसार कल दिनांक 24 सितम्बर से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होंगी, सभी BEEO विद्यालयों में निरीक्षण कर विद्यालयों की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन, शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे।
▪️ राज सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तरीय प्रखंड स्तर पर स्कोरकार्ड तैयार करें जिसमे विद्यालय में शिक्षक की उपस्थिति बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में संचालित की जाने वाली एक्टिविटी एमडीएम इत्यादि बिन्दुओ का रहेगा जिक्र।
▪️ बायोमैट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों के काटे वेतन।
▪️ सभी शिक्षक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराने हेतु अभिभावक एवं बच्चों को प्रेरित करें, पुलिस सुरक्षा मानकों की जानकारी दें तथा शिक्षा से जोड़ने हेतु बच्चों को विद्यालय आने की हेतु प्रेरित करें।
▪️ सभी विद्यालयों में गुरु गोष्टी कर विभिन्न बिंदुओं समेत कोविड-19 से बच्चो की सूरक्षा की जानकारी देते हुए समिति सदस्य एवं अभिभावकगण को प्रेरित करें।
▪️ सभी बीईईओ पूर्व के बैठक में दिए गए निदेश के आलोक में प्रतिमा कम से कम 20 विद्यालयों का निरीक्षण करें तथा निरीक्षण रिपोर्ट विभाग को सौंपे।
▪️ सभी बीईओ विद्यालय भवन में आवश्यक सुविधाओं को बहाल करने हेतु स्टीमेट तैयार कर कार्यालय को उपलब्ध कराए।
▪️ सभी बीईओ एवं संबंधित प्रधानाचार्य विद्यालय मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक करें। तथा यह सुनिश्चित करें की विद्यालय भवन में बिना अनुमति प्राप्त किए गैर शैक्षणिक कार्य हेतु विद्यालय भवन का उपयोग ना हो। यदि किसी विद्यालय में जुवा, शराब पिने से सम्बंधित या विद्यालय भवन से संबंधित सामग्रियों की चोरी की सूचना प्राप्त होती है तो नियमानुसार समिति समेत अन्य संबंधित पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान पिरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम हिट श्री निलेश कुमार एवं उनकी पांच सदस्य टीम उपस्थित रही। बैठक में श्री निलेश कुमार द्वारा निपुण भारत मिशन (कक्षा 1 से 3 ) के तहत किए जा रहें कार्य योजनाओं की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई। उपायुक्त ने सभी बीईईओ पैरामेल फाउंडेशन के तहत कार्य योजनाओं का संचालन करने वाले टीम का सहयोग करेंगे, ताकि बच्चों को फाउंडेशन के तहत दी जाने वाली शिक्षा संबंधित सुविधाओं का लाभ समय दिया जा सके।
उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने निपुण भारत अभियान (नेशनल इनीशिएटिव फॉर प्रोफिशिएंसी इन रीडिंग विद अंडरस्टैंडिंग एंड न्यूमेरेसी) के सफल संचालन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ स्कूलों में सक्षम वातावरण तैयार करने की बात कही। जिसके माध्यम से आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता के ज्ञान को छात्रों को प्रदान किया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि निपुण योजना के माध्यम से प्रत्येक बच्चे को तीसरी कक्षा के अंत तक पढ़ने, लिखने एवं अंकगणित को सीखने की क्षमता प्रदान की जाएगी। साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कक्षा 01 से 03 के विद्यार्थियों में आगामी 05 वर्षों में Foundational Literacy & Numeracy में शत प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त करनी है। क्योकि एक समय था जब बच्चों को गांव में, पेड़ की छांव में बैठाकर खेल-खेल में पढ़ाया जाता था। उन्हें गिनतियां और पहाड़े यानि टेबल्स याद करवाए जाते थे। बच्चों को मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से विकसित करने में पूरे गांव का योगदान होता था। जैसे-जैसे समय बीता और टेक्नोलॉजी आयी वैसे वैसे बच्चों की शिक्षा फोन-लैपटॉप तक आ पहुंची। लेकिन पिछले कुछ साल से बच्चों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई कदम उठाये जा रहे हैं। ऐसे में निपुण भारत अभियान की शुरुआत का उद्देश्य भी साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए बच्चों को एक सुलभ वातावरण प्रदान करना है, ताकि हर बच्चा कक्षा तीन तक पढ़ाई, लिखाई और अंकों के ज्ञान में जरूरी निपुणता हासिल कर सके। उपायुक्त ने कहा बच्चों को कक्षा में रहने में सक्षम बनाया जाए, जिससे ड्रॉपआउट की संख्या में कमी आएगी।
■ मिशन मोड पर चलाया जाएगा अभियान:- उपायुक्त….
उपायुक्त ने निपुण भारत अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन मोड़ में आपसी सहयोग के साथ सभी को कार्य करने की आवश्यकता हैं। कहते हैं कि बच्चों की मूलभूत शिक्षा में सुधार के लिए एक सफल मिशन की परिकल्पना संस्थानों, शिक्षकों, माता-पिता, समुदाय, स्थानीय निकायों आदि की सक्रिय भूमिका के बिना नहीं की जा सकती। इसलिए निपुण भारत मिशन शुरू किया गया है। इससे बच्चे तेजी से सीखने के पथ पर अग्रसर होंगे जिससे बाद के जीवन परिणामों और रोजगार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
इसके अलावे समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अभियान की सफलता को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिला, प्रखण्ड एवं विद्यालय स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना का निर्माण करे तथा समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम के संचालन हेतु रणनीति का निर्माण करें, ताकि अभियान का लाभ बच्चों को मिल सके। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक शर्त है कि उसका प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण व अनुपालन निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत हो इसलिए जिला , प्रखंड व विद्यालय स्तरीय समिति का सक्रिय होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
उपायुक्त ने की जिले वासियों से अपील- उपायुक्त ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कक्षा 6 से 12 तक की कशा कल से संचालित होंगी अतः किसी भी प्रकार के भ्रांतियों / अफवाहो पर विस्वास ना करते हुए बच्चों को विद्यालय आने की अनुमति दें। उपायुक्त ने कहा राज्य सरकार के निर्देशानुसार कल दिनांक 24 सितंबर 2021 से 6 से 8 की कक्षा संचालित की जाएंगी। पूर्व से 9 से 12वीं की कक्षा संचालित की जा रही है। उपायुक्त ने कहा अभी भी कुछ जगह पर पेरेंट्स के अनुमति न मिलने के कारण विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति कम देखी जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 मामलों की संख्या 0 है, अतः किसी भी प्रकार की भ्रांतियों से डरने की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार के निदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर विद्यालय में सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा राज्य सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को देखते हुए पिछले डेढ़ साल से विद्यालय को बंद रखा गया था तत्काल बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य समेत सभी सुरक्षा एवं मानकों को देखते हुए कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के कक्षा संचालित करने हेतु राज्य सरकार ने निर्णय लिया है, अतः सभी पेरेंट्स जागरूक हो अपने बच्चों को विद्यालय भेजें ताकि उनके शिक्षा एवं लर्निंग स्किल में इंप्रूवमेंट लाया जा सके।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , SMPO, पिरामल फाउण्डेशन के सुजीत त्रिवेदी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बीपीओ एवं संबंधित पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
Reporter @ News Bharat 20