29 दिसम्बर को आयोजित होने वाले विकास मेला सह परिसम्पति वितरण समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने की बैठक , 20-25 स्टॉल लगा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की दी जायेगी जानकारी, योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों की होगी वितरण

Spread the love

सरायकेला :- 29 दिसंबर 2021 को भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में सरकार के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह के सफल संचालन को लेकर जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने आज सरायकेला सभागार में सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक किया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सर्वप्रथम कार्यक्रम मे लगाए जाने वाले विभागवार स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परिसंपत्तियों का वितरण एवं अन्य बिन्दुओ की जानकारी ले आवश्यक एवं उचित दिशा निदेश दिए।

बैठक में उपस्थित विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में सभी 20 से 25 विभागों के स्टाल लगाई जाएंगी, जिसमें सरकार के कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जायेगी साथ ही योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य स्तर पर संचालित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखया जायेगा ।

उपायुक्त ने कहा कि आपकेअधिकारआपके द्वार कार्यक्रम में पेंशन, राशन, आवास,स्वास्थ्य एवं अन्य योजनाओं के लंबित डाटा एंट्री कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें, तथा विभागवार कार्य प्रगति / कार्य उपलब्धि का रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराए। इस दौरान उपरोक्त के अलावे अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराइबुरू, DRDA निदेशक श्रीमती उमा महतो, ADC, SDO सरायकेला, DSWO, DSO, DPO DPRO, SMPO एवं सम्बंधित पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *