सरायकेला :- सरकार के द्वितीय वर्षगांठ पर भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम सरायकेला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम विकास मेला सह परिसंपत्ति वितरण समारोह के सफल क्रियान्वयन हेतु किए गए तैयारियों का उपायुक्त ने निरिक्षण किया। इस क्रम में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, ITDA निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु एवं अन्य उपस्थित रहें।
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने शिविर में लगाए जाने वाले विभिन्न स्टॉल, कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले लाभुकों हेतु की गई व्यवस्था, मुख्य स्टेज इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस क्रम में उपायुक्त ने लाभुकों को सममय लाने ले जाने एवं विभागीय पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित कर दिए गए जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने की बात कही।
उपायुक्त ने कहा कार्यक्रम 11 बजे से प्रारम्भ होंगी कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रारम्भ कई जायेगी वही राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसके तत्पश्चातय जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा।