विभिन्न अखाड़ों में देर रात तक चला शौर्य प्रदर्शन, अखाड़ों में सम्मानित हुए पुरेंद्र

Spread the love

न्यूजभारत20 डेस्क/आदित्यपुर:- रामनवमी के शुभ अवसर पर रविवार को विभिन्न अखाड़ों में देर रात तक शौर्य प्रदर्शन कर रामभक्तों ने खेल दिखाई जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग जुटे रहे. इस दौरान विभिन्न अखाड़ों में पहुँचने वाले अतिथियों को सम्मानित भी किया गया. रायडीह संतोषी माता रामनवमी अखाड़ा में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और अधिवक्ता ओम प्रकाश को सम्मानित किया गया. उन्हें अध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता और लाइसेंसी राजेश कुमार कराई उर्फ राजू ने पगड़ी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके पर अखाड़ा कमेटी के बबन सिंह, पप्पू ठाकुर, दीपक भगत, पवन झा, मुकेश झा आदि शामिल रहे. बता दें कि संतोषी माता अखाड़ा रायडीह 1951 से यहां रामनवमी अखाड़ा का आयोजन हो रहा है. अखाड़ा कमेटी द्वारा राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, लोजपा के वरिष्ठ नेता मनोज पासवान, अधिवक्ता संजय कुमार को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं जय हनुमान अखाड़ा गुमटी बस्ती में आयोजित रामनवमी उत्सव में भी नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह को पगड़ी और तलवार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर अखाड़ा के उस्ताद अमरनाथ गुप्ता, लाइसेंसी पूर्व पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, सावन गुप्ता ने अतिथियों को सम्मानित किया. जिनमें राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता, लोजपा नेता मनोज पासवान, अधिवक्ता संजय कुमार आदि मौजूद रहे. शिव काली मंदिर महावीर अखाड़ा लंका टोला में भी नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष सह राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह को सम्मानित किया गया. इनके साथ राजद के प्रदेश सचिव देव प्रकाश देवता और अधिवक्ता संजय कुमार भी सम्मानित हुए. बता दें कि यहां 1949 से रामनवमी और बासंतिक दुर्गा मनाया जा रहा है. इसकी स्थापना पंडित स्वर्गीय गौर चन्द्र चटर्जी और स्वर्गीय बबन सिंह थे. वर्तमान कमेटी में यहां लाइसेंसी औऱ अध्यक्ष द्वारिका सिंह हैं. जिनके साथ कमेटी के युवा खिलाड़ी अभिषेक, सूरज, प्रशांत, सागर, रवि, अभय आदि महती भूमिका निभा रहे हैं. इसके अलावा नगीनापुरी स्थित चित्रकूट छठ घाट समिति द्वारा आयोजित रामनवमी अखाड़ा में भी पुरेंद्र नारायण, कार्यपालक दंडाधिकारी मृत्युंजय कुमार समेत गणमान्य अतिथियों को कमेटी के अध्यक्ष अमरनाथ ठाकुर द्वारा अभिनंदन किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *