आदित्यपुर :- आदित्यपूर के आरआईटी थाना क्षेत्र में अवैध जमीन पर कन्स्ट्रक्शन के मामले में आरआईटी थाना ने कडा रुख अपनाते हुए कन्स्ट्रक्शन बंद करवा दिया है । हालांकि सूत्र के मुताबिक माफ़िया मामले को लेकर उतने गंभीर नहीं है लेकिन प्रशासन की माने तो अगर मना करने के बावजूद भी कन्स्ट्रक्शन किया गया तो उन्हे छोड़ा नहीं जाएगा । इसलिए बेहतर है कि कन्स्ट्रक्शन समेत अन्य गतिविधियों को भी बंद कर दिया जाए । ज्ञात हो कि इस मामले को न्यूज भारत 20 ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रशासन ने कडा रुख अपनाया है ।