नुवोको विस्टस जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों कल लंबित वेतन समझौता संपन्न कर्मचारियों के वेतन में औसतन ₹11000 प्रतिमाह की बढ़ोतरी

Spread the love

जमशेदपुर :-  नुवोको विस्टस कॉर्प लिमिटेड जोजोबेरा सीमेंट प्लांट के कर्मचारियों का लंबित वेतन समझौता जो पिछले 1 जनवरी 2020 से लंबित था , आज हस्ताक्षरित हुआ l

यूनियन और प्रबंधन के बीच बहुप्रतीक्षित वेतन समझौता आज संपन्न हुआ l समझौते के मुताबिक कर्मचारियों के वेतन में प्रतिमाह ₹11000 की औसत बढ़ोतरी हुई है l इसके साथ साथ न्यूनतम गारंटीड बेनिफिट ( एमजीबी ) मूल वेतन का 12% किया गया l उक्त समझौते की अवधि 1 जनवरी 2020 से 31 दिसंबर 2023 तक होगी l समझौता 4 वर्षों के लिए किया गया है l

इस संदर्भ में यूनियन और प्रबंधन के बीच आज एमओयू (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग ) पर हस्ताक्षर किया गया l अगले कुछ दिनों में प्रबंध निदेशक की उपस्थिति में समझौता के मूल प्रारूप पर हस्ताक्षर किया जाएगा l

एमओयू पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर से सीनियर वाइस प्रेसिडेंट प्लांटेड श्री बी उमा सूर्यम सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पी एंड ए श्री संदीप पांडे जीएम एचआर मिनेश डाकवे राहुल चटर्जी अनिल गोस्वामी एवं संजय सुतार तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडे डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव महामंत्री विजय खान कोषाध्यक्ष पी वी मूर्ति तथा अध्यक्ष के सलाहकार सुनील शुक्ला ने हस्ताक्षर कियाl कर्मचारियों को विगत 1 जनवरी 2020 से वेतन समझौता का लाभ मिलेगा और उन्हें तकरीबन 23 महीने का एरियर मिलेगा l

इस संदर्भ में यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा की 4 वर्ष की समयावधि के लिए यह बहुत ही अच्छा बेहतरीन वेतन समझौता है, जो कि यूनियन और प्रबंधन के आपसी सामंजस्य और औद्योगिक संबंधों की वजह से संभव हो पाया है l उन्होंने पूरी यूनियन को और कर्मचारियों को इस समझौते के लिए बधाई दी है एवं प्रबंधन का आभार प्रकट किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *