आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 17.43 अंक की गिरावट के साथ 58279.48 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.70 अंक की गिरावट के साथ 17362.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,317 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,332 शेयर तेजी के साथ और 1,844 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
वहीं 141 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 31 पैसे की गिरावट के साथ 73.42 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप गेनर
एचडीएफसी का शेयर करीब 72 रुपये की तेजी के साथ 2,837.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 16 रुपये की तेजी के साथ 670.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ग्रेसिम का शेयर करब 23 रुपये की तेजी के साथ 1,554.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की तेजी के साथ 211.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 1,001.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर
सन फार्मा का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 769.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बीपीसीएल का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 481.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
विप्रो का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 674.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टेक महिन्द्रा का शेयर करीब 26 रुपये की गिरावट के साथ 1,435.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 13 रुपये की गिरावट के साथ 787.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
Reporter @ News Bharat 20