जमशेदपुर : साकची स्थित आम बगान में ब्राउन शुगर बेचने से मना करने पर टिंकू भुईयां और उसके परिवार पर हमला कर दिया गया. इस घटना में टिंकू, उसकी पत्नी चेरचेरी भुईयां और उसका बेटा देबू भुईयां घायल हो गए. सभी को अंदरूनी चोटें आई है. घायलों को इलाज के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है. टिंकू ने बताया कि वह सीतारामडेरा थाना अंतर्गत चंडीनगर का रहने वाला है. आम बगान में झोपड़ी बनाकर रहने वाले शीला लोहार और नंदू लोहार ब्राउन शुगर बेचने का अवैध धंधा करते है. वे लोग उसके बेटे को भी ब्राउन शुगर बेचने है. आज वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ ब्राउन शुगर का विरोध करने पहुंचे थे तभी शीला और नंदू ने मिलकर उन पर हमला कर दिया. टिंकू ने बताया कि शीला और नंदू ब्राउन शुगर बेचते है जिससे उनका बेटा समेत बस्ती के कई युवा इसका शिकार हो रहे है.