उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के इंटर, साइंस एवं कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित

Spread the love

सरायकेला-खरसावां: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के द्वारा जिले में 10वीं कक्षा एवं 12वीं कक्षा के इंटर, साइंस एवं कॉमर्स के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय टॉपर को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी  जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधीक्षक  चार्ल्स हेमब्रम, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं सभी बच्चो के अभिवावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नें सर्वप्रथम क्रमवार बच्चों से परिचय तथा उनके लक्ष्य पर चर्चा कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने तथा बेहतर प्रदर्शन करने हेतु कई बिन्दुओ पर चर्चा कर सलाह दी। इस दौरान उपायुक्त नें सभी छात्र-छात्राओं को बेस्ट विसेस दी।

कार्यक्रम के दौरान स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जिले में 10वी कक्षा का रिजल्ट बेहतर (96%) पर जिले के उपायुक्त  अरवा राजकमल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम प्रसस्ती पत्र प्राप्त हुए है। इस दौरान 10वी कक्षा के छात्र-छात्राओं के द्वारा उपायुक्त को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया वही जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपायुक्त नें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ एवं उनके अभिवावक तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को शुभकामनायें दी।

कक्षा एवं विषयवार उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं कई सूची निम्नलिखित प्रकार है

 10वीं कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं

01. रश्मिता पति (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)

02. धर्मवीर प्रधान ( प्रस्तावित हाई स्कूल सिदाहीह)

03. वर्षा सिंह (सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल सरायकेला)

बारहवी कक्षा- जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय छात्र छात्राएं

▪️साइंस
01. रोशन महतो ( एनआर गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल, सरायकेला)

02. सुजीत कु. महतो ( सिंहभूम कॉलेज चांडिल)

03. प्रकाश महतो (सिंहभूम कॉलेज चांडिल)

▪️आर्ट्स
01. तुषार अग्रवाल (S E रेलवे इंटर कॉलेज सिनी)

02. सुहेब अंसारी (इंटर कॉलेज तिरूल्डीह)

03. रोहित टूडू (एस एस प्लस हाई स्कूल गम्हरिया)

▪️कॉमर्स
01. अंकिता सिंह (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)

02. चित्र चटर्जी (श्रीराम इंटर कॉलेज आदित्यपुर)

03. सुफल टुडू (छोटा नागपुर कॉलेज हेंसल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *