जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिला के डुमरिया प्रखंड में कांटा शोला गांव के जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का शिलान्यास अर्जुन मुंडा माननीय जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार के कर कमलों द्वारा किया गया. साथ ही चंपई सोरेन आदिवासी कल्याण मंत्री झारखंड सरकार, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पोटका के विधायक संजीव सरदार की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अर्जुन मुंडा जी ने कहा कि जहां-जहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति एवं जाति के लोग रहते हैं वहां शिक्षा की व्यवस्था करना सरकार की दायित्व है और सिर्फ झारखंड ही नहीं भारत के सभी राज्यों के जनजाति समाज का विकास तभी होगा जब पूर्ण रूप से शिक्षित होंगे आपको सुनकर खुशी होगी विद्यार्थी पढ़ा-लिखा लड़का झारखंड में मोती की खेती कर रहा है एवं लाखों रुपए कमा रहा है. एकलव्य स्कूल में निशुल्क जनजातीय समाज के बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी शिक्षा दिया जाएगा ताकि बड़े होकर आत्मनिर्भर बने.
Reporter @ News Bharat 20