जमशेदपुर:- शहर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में बन रहे एक निर्माणाधीन मॉल से वहां के गार्ड ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. थाने में उसे बिना हथकड़ी के ही बैठाकर रखा गया था. तभी आरोपी मौका पाकर लघुशंका करने के बहाने थाने से ही भाग खड़ा हुआ. घटना के बाद पुलिस वालों ने उसका पीछा भी करना चाहा, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. आरोपी के बारे में पुलिस को किसी तरह की जानकारी नहीं है. पुलिस को सिर्फ इतनी ही जानकारी है कि थाने में एक चोर को पकड़कर गार्ड ने सौंपा था. वह कहां का रहने वाला है और उसका नाम क्या है. इसकी जानकारी पुलिस को भी नहीं है. हालाकि थाने से चोर का भाग जाना पुलिस के लिये परेशानी का शबब जरूर बना हुआ है.
Reporter @ News Bharat 20