

जमशेदपुर : शह में चोरों का गिरोह पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. कुछ इसी तरह का एक मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के राजू बगान से सामने आया है. यहां पर लोको पायलट केके जायसवाल के घर का ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वे घर में ताला बंद कर पर तीन दिनों के लिए काम से बाहर गए हुए थे. लौटने पर देर रात देखा कि चोरी हो गई है. इसके बाद घटना की जानकारी परसुडीह थाने पर जाकर दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और पड़ोसियों से भी पूछताछ की है. पुलिस घटना के बाद आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. चोरों के हाथ नकदी और जेवर लगे हैं.


Reporter @ News Bharat 20