बिक्रमगंज में खबर का दिखा असर, सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान में किया गया हस्तांतरित, सब्जी बेचने वाले किसान नगर प्रसाशन पर दोहरी नीति का लगाया आरोप

Spread the love

बिक्रमगंज /रोहतास ( धर्मेन्द्र कुमार सिंह ) :-  स्थानीय शहर के सब्जी मंडी में जमकर सोशल डिस्टेंश की उड़ायी जा रही धज्जियाँ। इसका प्रमुखता से लगातार खबर दिखाने का हुआ असर, सब्जी मंडी को राजीव गांधी मैदान में किया गया हस्तांतरित। लगातार खबर दिखाने के बाद नगर प्रसाशन ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अलाउंस कराया कि कोरोना काल को देखते हुए सब्जी मंडी को राजीव गांधी में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया, जिसका अनुपालन करते हुए कुछ सब्जी बेचने वाले किसान राजीव गांधी मैदान में सब्जी बेचने तो आ गए, लेकिन जो दबंग प्रवृत्ति के सब्जी बेचने वाले है वह राजीव गांधी मैदान में नही आए और नगर प्रसाशन की लापरवाही से प्रतिदिन जैसा अपनी दुकान उसी पुराने जगह पर ही लगा रहे है।
इस संबंध में किसानों ने बताया कि नगर प्रसाशन के द्वारा हमलोगों के साथ सौतेला ब्यवहार किया जा रहा है। नगर प्रसाशन के द्वारा अलाउंस करने के बाद हमलोग तो राजीव गांधी मैदान में आ गए लेकिन जो दबंग प्रवृत्ति के सब्जी बेचने वाले है उनके द्वारा उसी जगह पर अपनी दुकान लगाया जा रहा है,जिससे हम किसानों को सब्जी बेचने में परेशानी हो रही है और नगर प्रसाशन देखने तक नही गया। इतना ही नही सब्जी मंडी के ठेकेदार के कर्मी के द्वारा बोला जा रहा है कि आपका सब्जी बीके या नही बीके आपका सब्जी मंडी का रसीद कटेगा और आपको किसी भी तरह पैसा देना पड़ेगा। जब हमलोगों का सब्जी बिकेगा ही नही तो हमलोग रसीद का पैसा कैसे दे पाएंगे। किसानों ये बाते भी कहा कि अगर पूर्ण रूप से सब्जी मंडी राजीव गांधी मैदान में नही हस्तांतरित होता है तो हमलोग पुनः वापस उसी जगह पर अपनी दुकान लेकर चले जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *