जमशेदपुर (संवाददाता ):-तुलसी भवन के पूर्व मानद महासचिव स्वर्गीय डॉ. नर्मदेश्वर पाण्डेय जी के प्रथम पुण्यतिथि पर प्रकाशित ” स्मृति अर्घ्य ” के लोकार्पण समारोह दिनांक 28 मार्च 2022 को संध्या 4:30 बजे तुलसी भवन ने किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शुक्ला मोहंती जी पूर्व कुलपति कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा , विशिष्ट अतिथि के रुप मे श्री दिनेश्वर प्रसाद सिंह दिनेश जी , श्री मुरलीधर केडिया जी , श्री हजारीलाल मित्तल जी, श्री गुहाराम जी, श्री विमल जालान जी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुभाष चंद्र उनका अध्यक्ष तुलसी भवन तथा संचालन मानद महासचिव तुलसी भवन श्री प्रसेनजीत तिवारी जीने किया ,कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती एवं डॉ नर्मदेश्वर पांडे जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया तत्पश्चात श्रीमती माधवी जी द्वारा सरस्वती वंदना से सृजित दिव्य माहौल में रामनंदन प्रसाद जी के स्वागत भाषण तथा डॉ अजय कुमार ओझा संपादकीय वक्तव्य के बाद ” स्मृति अर्घ्य ” का लोकार्पण किया गया ।
निम्नलिखित साहित्यकारों ने डॉक्टर नर्मदेश्वर पाण्डेय जी के प्रति अपना श्रद्धा सुमन तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया …
श्री सुरेश चन्द्र झा, श्री अशोक पाठक ‘स्नेही’,श्री धर्म चंद्र पोद्दार,श्रीमती प्रतिभा प्रसाद “कुमकुम”, श्रीमती वीणा कुमारी ‘नंदिनी’, श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’,श्री कवलेश्वर पाण्डेय, सुश्री क्षमाश्री दुबे , श्रीमती नीता सागर चौधरी,डॉ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’, श्री शैलेन्द्र पाण्डेय ‘ शैल ‘, श्रीमती सरोज सिंह, श्री ब्रजेंद्रनाथ मिश्र,श्री वरुण कुमार,श्री हरे राम ओझा, टेल्को,श्रीमती उमा पांडेय,श्रीमती माधवी उपाध्याय,श्री प्रकाश मेहता,श्रीमती निवेदिता श्रीवास्तव ‘गार्गी’,श्रीमती शकुंतला शर्मा,श्रीमती नीलिमा पाण्डेय ,श्री कन्हैया लाल अग्रवाल ,रीता गुप्ता , किरण सिन्हा, सीता सिंह, पैवली जी , सरोज सिंह, विद्यासागर लाल, राजदेव सिन्हा आदि ।प्रकाश मेहता जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत कार्यक्रम का अंत राष्ट्रगान से किया गया ।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)