

आदित्यपुर (अभय कुमार मिश्रा):–आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों के मंसूबे चरम पर देखे जा रहे हैं। जहां झारखंड के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में ट्रक संख्या nl01k 4963 सो रहे ट्रक चालक के 20000 रुपए और एक मोबाइल को चोर बुला ले गए जानकारी देते हुए चालक ने बताया कि कंपनी से माल लेने के लिए आया था लेकिन अपनी बारी का इंतजार करते करते उसकी आंखें लग गई,इसी बीच तीन संख्या में चोरों ने यह हरकत कर दी जब चालक को हलचल का एहसास हुआ उसने एक चोर को पकड़ा भी लेकिन बाकी के दो चोरों ने उसे छुड़ा लिया मैं शोर मचाने पर जब तक लोग एकत्रित होते चोर मौके से भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उनकी मोटरसाइकिल चालू नहीं हुई और वह मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर ही भाग गए मोटरसाइकिल काले रंग की स्प्लेंडर है जिस पर नंबर अंकित नहीं है।जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।


Reporter @ News Bharat 20