पंचायत समिति की बैठक में छाया रहा राशनकार्ड व आवास का मुद्दा

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास:- राजपुर प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को प्रखण्ड प्रमुख कुन्ती कुंअर की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई । जिसमें राशनकार्ड व आवास का मुद्दा छाया रहा । गत बैठक की सम्पुष्टि के बाद जैसे ही बैठक की कार्यवाही शुरू हुई । कार्यवाही शुरू होते ही बरना पंचायत के समिति संतोष ठाकुर ने राशनकार्ड बनाने में धन उगाही करने का मुद्दा उठा एमओ को घेरा ।जिस पर प्रभारी एमओ सह सीओ राघवेन्द्र दयाल ने कहा कि मेरे संज्ञान में अभी तक रिश्वत लेकर राशनकार्ड बनाने का किसी प्रकार का कही से कोई शिक़ायत या लिखित आवेदन नहीं दिया है । यदि किसी कर्मी द्वारा रिश्वत राशनकार्ड बनाने में ली है तो उस पर कार्रवाई होगी कह अपना पल्ला झाड़ लिया । तब तक रोतवा पंचायत समिति सुमेर सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिए गए आवासों आवास सहायक द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली करने का आरोप लगा सदन को गरमा दिया । समिति सदस्य व मुखिया चयनित आवास की जांच करने की मांग पर अड़ गए । कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मोहम्मद सरफुद्दीन अहमद ने उत्तेजित सदस्यों को समझा बुझाकर कर शांत किया । तत्पश्चात सभी समिति व मुखिया ने अपनी अपनी योजनाएं की जानकारी दी । बैठक में उप प्रमुख निर्मला देवी, चंद्रावती देवी,सुधा देवी, राजपुर मुखिया रंजू देवी, पडरिया पंचायत के मुखिया संतोष कुमार सिंह, योगेन्द्र चौधरी,बेबी देवी,सीओ सह प्रभारी एमओ राघवेन्द्र दयाल,बीईओ सचिदानंद साह, बीसीओ सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *