

जमशेदपुर । टाटानगर रेलवे स्टेशन पर टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत नारायण बाबू का अपहरण होने का एक मामला टाटानगर रेल थाने में दर्ज कराया गया था, लेकिन अभी उनका ईलाज अस्पताल में चल रहा है. यह जानकारी उनकी पुत्री विनीता ने दी है. उसका कहना है कि वे बिना किसी को बतायए हुए ही 4 सितंबर को घर से चले गए थे. यहां से वे अपनी पुत्री के घर राउरकेला चले गए थे. इसके बाद वे कोलकाता जा रहे थे. इस बीच ही रास्ते में तबियत बिगड़ने के कारण कोलकाता के रेलवे अस्पताल में भर्ती हो गए थे. इसके पहले तक नारायण बाबू का अपहरण होने की बात सामने आ रही थी. रेल पुलिस भी इसको लेकर खासा परेशान थी. मामले का खुलासा होने के बाद अब रेल पुलिस को राहत मिली है.


Reporter @ News Bharat 20