जमशेदपुर : जिले में कुछ अलग कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले लोगों को 15 अगस्त के दिन प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस दिवस पर जिले के डीसी मंजूनाथ भजंत्री जिला सभागार में आयोजित प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे. बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी मैजूद थे.
सुबह 9.20 बजे झंडोत्तोलन
जिले का मुख्य समारोह सुबह 9.20 बजे गोपाल मैदान में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गयी है. साथ ही सभी सरकारी कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन कराने के लिये कहा गया.
रंगारंग कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस के दिन शाम को सिदगोड़ा टाऊन हॉल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली बच्चे ही हिस्सा लेंगे. रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम लोगों के बीच देश भक्ति का जज्बा जगाने का प्रयास किया जायेगा.
Reporter @ News Bharat 20