कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार के द्वारा मुहिम चलाई गई है। साथ ही नसबंदी कराने वाले महिला तथा पुरुष को सरकार के द्वारा 3 हजार की राशि भी दी जा रही है। वही जिले मे जनसंख्या नियंत्रण को लेकर महिलाएं और पुरुष सजग हो गए है। कोचस प्रखंड के कुछिला गांव के चंद्रप्रकाश सिंह उम्र 36 वर्ष पिता बबन सिंह नसबंदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस मे कराया था। उनको नसबंदी कराने के उपरांत घर लौट रहे चंद्र प्रकाश को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने टी-शर्ट तथा गमछा देकर सम्मानित किया साथ ही साथ आशा उत्प्रेरक सुनीता देवी को स्टैंड पंखा देकर सम्मानित किया। प्रभारी ने कहा सरकार के द्वारा पुरुषो को नसबंदी के उपरांत 3 हजार की राशि भी दी जाएगी। इस अवसर पर बीसीएम अजय कुमार ,केयर इंडिया के कुमार गौतम, आशा, ग्रामीण जनता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)