सरायकेला खरसावां- समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त के साथ पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, आईटीडीए परियोजना निदेशक संदीप कुमार दोराईबुरु, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी गण एवं समती सदस्यगण उपस्थित रहे।
बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण से संबंधित कुल चार मामलों पर क्रमवार विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जिसमे चांडिल थाना से सम्बन्धित दों मामलो मे धारानुरूप 25% की राशि, खरसावां थाना के एक मामले मे धारानुरूप 25% की राशि एवं कांडरा थाना के एक मामले मे पोस्को एक्ट के तहत धारानुरूप 75% की राशि प्रदान करने को लेकर सर्व सहमति से निर्णय लिया गया।
Reporter @ News Bharat 20