

जमशेदपुर : 55 साल के एक अधेड़ की ओर से 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में आरोपी मकान मालिक एस प्रसाद पर ही लगाया गया है. घटना चार दिनों पूर्व की बतायी जी रही है. घटना के समय बच्ची घर पर अकेली ही थी. मां कुछ काम से बाहर गयी हुई थी. इस बीच ही आरोपी ने बच्ची के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

बिस्कुट का झांसा देकर किया घिनौना हरकत
घटना के बार में बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्ची से कहा कि उसे वह बिस्कुट देगा. इसके बाद वह अपने कमरे में लेकर चला गया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. शोर सुनकर मां पहुंची तब देखा कि मकान मालिक बच्ची को कमरे के भीतर बंद रखा है. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.
