उत्तरप्रदेश :- आगरा के व्यस्तम बाजार में दिनदहाडे़ बदमाशों ने हवाला कारोबारी के कार्यालय में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने कारोबारी को बंधक बनाकर लाखों रुपए और सोने लूट लिया है। बाजार में डकैती की घटना के बाद हड़कंप मचा है। एसएसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आगरा के थाना छत्ता अंतर्गत तिवारी गली में शुक्रवार दोपहर को बदमाशों ने तिवारी गली में हवाला कारोबारी के कार्यालय में धावा बोल दिया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार बदमाशों ने गुजरात से आए कारोबारियों को बंधक बना लिया। इनके पास से करीब लाखों रुपए और सोने लूट लिया। हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। बदमाशों के जाने के बाद कारोबारियों ने किसी तरह अपने आप को बंधन मुक्त किया। इसके बाद शोर मचाया। दिनदहाडे़ डकैती की वारदात से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी मौके पर पहुंच गए हैं। डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं।