जमशेदपुर:- शहर में बाइक सवार झपट्टामार गिरोह एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. शहर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है. रविवार की शाम टेल्को के रहने वाले रविशंकर दास अपनी पत्नी के साथ बर्मामाइंस से अपने घर की तरफ लौट रही थी. तभी बाइक सवार तीन बदमाश रफ्तार में आए और पत्नी के हाथ से पर्स की छिनतई करके फरार हो गये. घटना के समय महिला ने शोर भी मचाया, तबतक बाइक सवार बदमाश वहां से निकल चुके थे.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद बर्मामाइंस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला. फुटेज के माध्यम से ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भुक्तभोगी रविशंकर दास टेल्को थाना क्षेत्र के मयूर निवास के रहने वाले हैं. किसी रिश्तेदार से मिलने के लिये वे रविवार को बर्मामाइंस की तरफ गये हुए थे. इस बीच ही वे शाम को वापस लौट रहे थे. पर्स में मोबाइल फोन, नकदी के अलावा अन्य कई आवश्यक कागजात थे. घटना के बाद पुलिस मामले की जांचट कर रही है.