जमशेदपुर (संवाददाता ):- आज 12.12.2021 अंतरराष्ट्रीय काव्य संस्था महिला काव्य मंच की जमशेदपुर ईकाई की मासिक काव्य गोष्ठी टाटा स्टील कम्युनिटी सेंटर में सकुशल सम्पन्न हुई।गोष्ठी में कुल 15 कवयित्रियों ने भाग लिया जिसमें 4 स्कूली छात्राओं ने भी काव्य पाठ किया ताकि साहित्यिक भविष्य की नयी पौध तैयार की जा सके.. द्वीप प्रज्वलन संरक्षिका आभा विश्वकर्मा और पूनम सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया.. गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्षा पूनम महानन्द ने की और संचालन उपाध्यक्षा पूजा कुमारी और आशा पांडे का रहा।गोष्ठी में मुख्य रूप से उपासना सिन्हा, शोभाकिरण,रीना सिन्हा,पूनम सिन्हा,पूनम शर्मा, सुनीता बेदी,उमा कुमारी, अदिति, निकिता,पिंकी और मीना बाघ उपस्थित रहे।मौके पर टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज के समिति सदस्य भी मौजूद रहे।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)