तीनों बलिदानियों ने भारत माता की आन -बान- शान के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया : बृजभूषण सिंह,नमन है ऐसे माता पिता को जिन्होंने राष्ट्र को ऐसे रत्न सुपुर्द किये : रामकेवल मिश्रा
जमशेदपुर (संवाददाता ) : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रौशन सिंह को 19 दिसंबर 1927 को फांसी दी गई थी जिसके चलते आज के दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. देश को आजादी दिलाने के लिए इन तीनों ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था. शहर की अग्रणी संस्था नमन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा देश की आजादी के लिए अनगिनत क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है, जिनका आभार व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द काफी नहीं हो सकता लेकिन उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखकर हम कड़ी मेहनत से हासिल की गई आजादी का सम्मान जरूर कर सकते हैं। भारत को आजादी दिलाने के लिए राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन सिंह ने अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया था. यह राष्ट्र उनके बलिदान का सदैव ॠणी रहेगा।
मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह ने भारत माता की आन बान शान के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर कर दिया.स्वाधीनता आन्दोलन में इन महान बलिदानियों का योगदान सदैव आदरपूर्वक स्मरण किया जाएगा।इस मौके पर रामकेवल मिश्रा ने कहा कि इन महान बलिदानियों के बलिदान की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं ।नमन है ऐसे माता पिता को जिन्होंने राष्ट्र को ऐसे रत्न सुपुर्द किये।इस कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन जूगुन पांडे ने किया।
इस मौके पर राजपती देवी,स्वाति मित्रा,प्रमिला शर्मा, नीतू दुबे, रानी गुप्ता, डी मनी, ब्यूटी तिवारी, लक्ष्मी यादव, ममता कपूर,शारदा शर्मा, किरण देवी,आभा वर्मा, सुशमा, लख्खी कौर एवं अन्य बड़ी संख्या में महिलाएं साथ ही राजेश सिंह बम, मंटू चावला, शिबू बर्मन, बिट्टू तिवारी, संतलाल पाठक, अरुण कुमार मिश्रा, महेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह निक्कू, केशव तिवारी, बिपिन झा, कृष्ण शर्मा काली,सरजू राम सहित कई वरिष्ठ नागरिक एवं गणमान्य मौजूद रहे विभाष मजुमदार,टोनी सिंह,संतोष यादव, विक्रम ठाकुर, शेखर मुखी, कार्तिक जुमानी, विक्की तारवे,मनोज मुखी,अमरीक सिंह, सूरज यादव, रामा राव, सूरज चौबे, अमरदीप सिंह, सुशील तिवारी, रणबीर सिंह, रविन्द्र गिल, सरबजीत सिंह, विक्रम सिंह, राहुल हरीपाल, मनीष प्रसाद,प्रेम करन पांडे, राकेश, प्रशनजीत एवं अन्य सैकड़ों युवा ने सम्मिलित होकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)