बनकटिया गॉव में 30 हाथियों के झुंड का तांडव जारी,तीन एकड़ में लगी धान की फसल को कर दिया नष्ट

Spread the love

बहारागोड़ा (संवाददाता ):- बहारागोड़ा प्रखंड के बनकटिया गॉव में 30 हाथियों के झुंड का तांडव जारी है. इसमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. रविवार की मध्य रात उक्त गॉव में जंगली हाथियों ने तीन एकड़ में लगी धान की फसल को नष्ट कर दिया है. इसके कारण ग्रामीणों को रातजगा करना पड़ रहा है. 20 क्यूआरटी मेंबर व ग्रामीण मिलकर बनकटिया गांव से हाथियों को खदेड़ने का काम किया है. वनकर्मी हाथ में मशाल लेकर रातभर गांव में घूम घूमकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने में जुटे रहें.बनकटिया गांव में 80 परीबार निबास करते हैं. गांव के ज्यादातर लोग किसान हैं. कोई धान की खेती तो कोई सब्जी की खेती कर अपना गुजर बसर करते हैं. लेकिन बीते कई सालों से इस गांव के किसान हाथियों के तांडव से परेशान हैं. हाथियों को पहले भी गांव से दूर खदेड़ा भी गया था, लेकिन दूसरे दिन हाथी भी इसी गांव आ धमकते हैं. बताया गया है कि खाने और छिपने की उत्तम सुविधा की वजह से हाथी कहीं नहीं जा रहे हैं.टीम में बन कर्मी कृष्णा माहातो के साथ क्यूआरटी टीम का 20 मेम्बर समेत दर्जनों लोगों उपस्थित थे.जिन लोगों का नुकसान किया है. हाथियों के झुंड ने सहदेव पातर, छोटू पातर, मंगल मांडी आदि का खेत में धान नष्ट किया है.बन कर्मी ने बताया आवेदन कार्यालय को सौंपे, मुआवजा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *