दावथ /रोहतास (चारों धाम मिश्रा):-रोहतास ज़िला में दावथ थाना के मलियाबाग के समीप डुमरांव बिक्रमगंज पथ एनएच 120 पर स्थित सोमवार की शाम दो हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने एक अंतिमा मैरेज हॉल मालिक की गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज हेतु ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गई। मृतक बक्सर जिला अंतर्गत नवानगर थाना क्षेत्र के पतलकोना गांव निवासी संजय कुमार उर्फ जंगली 40 वर्ष बताया जाता है। मौके पर पहुंचे एसआई तिल्ला उरांव ने बताया कि नवानगर थाना क्षेत्र के पतलकोना निवासी संजय कुमार उर्फ जंगली मलियाबाग में छड़ सीमेंट का दुकान व बिक्रमगंज डुमरांव पथ एनएच 120 पर अतिमा मैरेज हॉल मालिक हैं। अपराधियों द्वारा पहले मैरेज हॉल बुक करने के लिए बात चीत करते हुए मैरेज हॉल के उपर छत पर ले गए। वहां अकेले का फायदा उठाकर इसी क्रम में अपराधियों द्वारा तबातोड सात गोली चलाई गई। जिसमें तीन गोली मृतक को लगी। गोली से जख्मी व्यवसाई को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक डा अनवर आलम बताया कि संजय कुमार को स्थानीय लोगों ने जख्मी हालत में लाए थे लेकिन हालत गंभीर होने के कारण बाहर रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए, ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मृत्यु हो गई।पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के सात खोखा बरामद किया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए कागजी कार्रवाई कर रही थी लेकिन गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने शव को थाना से लेकर मलियाबाग चले गए और अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर सड़क जाम कर दिए।वही मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पहुँच कर लोगों को समझाने और जाम हटवाने के प्रयास में लगे हैं। वही लोगों की मांग उच्च पदाधिकारियों को बुलाने की हैं।
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)