देश में नहीं थम रही कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार, एक बार फिर एक दिन में 20 हजार से ज्यादा केस, 44 लोगों ने तोड़ा दम

Spread the love

Corona update: देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। देश में कोरान के नए मरीजों की संख्या में रोजाना उतार-चढ़ाव देखा जा रह है। एक बार फिर एक दिन में 20 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20,408 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 44 लोगों की इससे मौत हुई है। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 1 लाख 43 हजार 384 तक पहुंच चुकी है।

सक्रिय मामले की संख्या 1,43,384

ताजा जारी आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,40,00,138 हो गई है, वहीं कोरोना वायरस से मरने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़कर 5,26,312 हो गई है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,43,384 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.48 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 604 की कमी आई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.05 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.92 फीसदी दर्ज की गई।

कहां कितनी मौतें

देश भर में कोरोना के कारण जिन 44 मरीज़ों की मौत हुई है उनमें से महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के छह-छह, हरियाणा और कर्नाटक से चार-चार, गुजरात, पंजाब और उत्तर प्रदेश से तीन-तीन, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर और मध्य प्रदेश से दो-दो और चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, ओडिशा और सिक्किम से एक-एक मरीज़ ने दम तोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *