चंदा मांग लापता पुत्र की खोज में दर – दर भटक रहें माँ-बाप,पुत्र की याद में दिन – रात रोते है मां – बाप,स्थानीय प्रशासन से नही मिल रही है कोई मदद

Spread the love

बिक्रमगंज/रोहतास  (राजू रंजन दुबे):-  खबर रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के घोसियां कला गांव के वार्ड संख्या -1 निवासी मजदूर मुजीब शाह का मानसिक विक्षुप्त लगभग 20 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अफजल शाह 12 अप्रैल 2021 को सुबह से ही लापता हैं । जिसकी खोज के लिए मुजीब अपनी पत्नी फरीदा खातून और अन्य अपने चार मासूम बच्चों के साथ दर – दर भटक रहें है । लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक उनके बेटे का कही से भी कोई सुराग नही मिल सकी हैं । वही निर्धन असहाय दोनों दंपती बिहार राज्य सहित विभिन्न राज्यों के शहर में आने- जाने के लिए भाड़े वास्ते लोगों से भीख स्वरूप चंदा मांगते फिरते हैं। इसके लिए दंपति ने अपने खाने तक का राशन, मंगलसूत्र भी बेच दिया है । जिस कारण उनके मासूम दो बेटों-बेटियों को भोजन के लिए भी लाले पड़ गए हैं । वही बेटे के मां-बाप उसकी लौटने की याद में कितने दिनों तक भूखी अलग- अलग शहरों में दर दर भटकते हुए सड़क किनारे भुखे भी सो जाते हैं । हालाकि इस संबंध में मां-बाप ने बिक्रमगंज के स्थानीय थाना में अपने लापता बेटे अफजल शाह की लिखित आवेदन भी दिया । लेकिन इसके बावजूद स्थानीय पुलिस के द्वारा उन्हें कोई मदद नही मिल रही है । जब उन्हें सारी उम्मीद की किरण डूबते हुए नजर आई तो आखिरकार उन्होंने मीडिया का सहारा लेते हुए अनुमंडल ब्यूरों राजू रंजन दुबे से मिल अपनी आपबीती बताते हुए पूरे भारत के लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि जिन्हें भी उनका पुत्र नजर आए लोग इसकी सूचना उन्हें जरूर दे । ताकि उनके मदद से अंधेरे घर में एकबार फिर से रौशनी देखने को मिल सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *