बहरागोड़ा (संवाददाता ):- विश्व पर्यावरण दिवस पर बरसोल क्षेत्र के लोगों ने पेड़ लगाने और पर्यावरण को संवारने का संकल्प लिया. इसी कड़ी में मानुषमुड़िया के मुखिया राम मुर्मु ने मानुषमुडी़या मध्य विद्यालय स्कुल मौदान में दर्जनों पेड़ लगाकर प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया.इस अबसर पर मैदान की सफाई की और कूड़ा कचरा इकट्ठा करके जला दिया गया.मुखिया श्री मुर्मु ने कहा कि यह एक महान कार्य है.हम प्रकृति से सिर्फ लेने का काम कर रहे हैं लेकिन कुछ देने का काम नहीं कर रहे. कहा कि हमें प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करना चाहिए तथा औषधीय पौधे अधिक से अधिक लगाने का संकल्प लें.मौके पर मौके पर पंचायत समिति सदस्या सुभ्रा महापात्र, पल्लव दे ,लाल्टु घाटुयारी, छोटन जाना, नारायन जाना, तुहीन राना, मुरली कालीन्दी, विश्वजीत राना, स्वपन माहंन्ती ,सन्टु राना, समु जाना ,कृष्णो पातर ,अर्जुन मन्ना ,पिंटु चंद आदि उपस्थित थे.
Reporter @ News bharat 20 (www.newsbharat20.com)