मानगो के लोगों को जाम के झाम से मिलेगी निजात, जल्द बनेगा जमशेदपुर का पहला फ्लाईओवर, जाने क्या है प्लान

Spread the love

जमशेदपुर : जमशेदपुर में पहला फ्लाईओवर बनने जा रहा है. यह फ्लाईओवर मानगो में बनाने की योजना चल रही है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से मानगोवासियों को जाम से मुक्ति‍ मिल जाएगी. इसको लेकर रविवार को पथ निर्माण विभाग रांची से एक पांच सदस्यीय टीम शहर पहुंची. टीम में मुख्य अभिंयता राजेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता एके दीपक, कार्यपालक अभियंता कुंडल कुमार, गणेश हेंब्रम और सुधीर कुमार शामिल थे. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता और टाटा स्टील का प्रतिनिधि‍ क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीम से प्‍लान के बारे में व‍िस्‍तार से जानकारी ली. टीम ने उन्हें पुल के निर्माण के लिए तीन विकल्प बताए जिसमें पहला विकल्प मानगो न्यू पुरुलिया रोड स्थित वन विभाग के पास और डिमना रोड के राजस्थान भवन के पास से फ्लाईओवर को उठाया जाए और मानगो चौक के आगे से वर्कर्स कॉलेज की ओर मोड़कर नदी पर पुल का निर्माण करते हुए मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास मिलाया जाए.

दूसरे विकल्प में फ्लाईओवर को मानगो पुल के पहले से लेकर हाथी-घोड़ा मंदिर के उपर से फ्लाईओवर को मरीन ड्राइव गोलचक्कर के पास निकाला जाए इसमें तीसरे विकल्प को सुविधाजनक मानते हुए उसी तरह फ्लाईओवर बनाने पर सहमति‍ बनी है. जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता ने बताया कि तीसरे विकल्प को चुनते हुए जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा. इसमें लगभग दो साल का समय और 250 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि मानगो पुराना पुल के बगल से तीसरे केबल पुल का भी निर्माण किया जाएगा. इससे मानगो के लोगों को जाम से निजात मिलेगी. वहीं फिलहाल के लिए मानगो चौक पर कुछ काम किए जाने है जो की जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन से उनकी फोन पर बात हुई है. उन्होंने मानगो के छोटे पुल की भी मरम्मत करवाने की भी बात की है. उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर का काम एक से डेढ़ माह में शुरू कर लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *