मलियाबाग व्यवसायी हत्याकांड के अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी- एसपी 

Spread the love

दावथ /रोहतास:- रोहतास एसपी ने दावथ थाने का गुरुवार को  निरिक्षण किया।निरिक्षण के दौरान लम्बित कांडों के संचिकाओं व अभिलेखों का एसपी ने बारिकी से निरक्षण,करते हुए सम्बंधित आईओ को जल्द से जल्द निष्पादन का निर्देश दिया।वहीं शराबबंदी,अवैध खनन व परिवहन,यातायात,व विधि व्यवस्था,अपराध व अपराधियों पर कड़ी नजर रखते हुए,बेहतर पुलिसिंग का निर्देश एसपी ने दिया।वहीं पुछे जाने पर एसपी आशिष भारती ने बताया कि निरिक्षण के दौरान सभी संचिकाओं का बेहतर संधारण करने का निर्देश दिया गया।साथ ही लम्बित कांडों की गहरायी से समीक्षा कर निष्पादन हेतु विशेष तौर पर दिशा निर्देश दिया गया है। विभिन्न कांडों मे फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।  पूर्ण शराबबंदी को लागु कराने,अवैध खनन व परिवहन,यातायात संधारण पर  विशेष निर्देश दिया गया।वहीं एसपी ने कहा कि सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के एक हत्याकांड में  फरार खूंखार अपराधी रिपू यादव को गिरफ्तार किया गया है,जिससे पुछताछ की गई। उक्त अपराधी पर दावथ सहित कई थानों में  शराब,आर्म्स एक्ट,अटेम्प टू मर्डर सहित कई मामले दर्ज हैं।उसके गिरफ्तारी से क्षेत्र में काफी सुरक्षित माहौल बनेगा।मलियाबाग व्यवसायी हत्याकांड के सम्बंध मे एसपी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।वहीं थाना के आगे सड़क किनारे बालु व गिट्टी लदी खड़ी ट्रकों को जल्द हटवाने का थानाध्यक्ष को एसपी ने निर्देश दिया।निरिक्षण के क्रम में बिक्रमगं एसडीपीओ शशिभुषण सिंह,ईंस्पेक्टर सुबोध यादव,गोपनीय शाखा से महेश  कुमार,क्राइम रिडर निशार अहमद,थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार,एसआई पंकज पासवान,तिला उरांव,शर्मा जी सभी एसआई,एएसआई व पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *